अखंड भारत पुरोहित महासभा की ओर से संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सह सात दिवसीय रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार को महासभा की ओर से माता बगलामुखी मंदिर परिसर में सामूहिक बैठक की गयी। निर्णय लिया गया कि 12 दिसम्बर को माता बगलामुखी मंदिर परिसर में ध्वजारोहण किया जाएगा।
महासभा के संयोजक पंडित हरिशंकर पाठक ने कहा कि श्रीमद्भागवत एक पके फल के समान है, जो श्रीमद्भागवत कथा सुनते या कराते हैं उनको श्रीविष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
मौके पर आचार्य राजदेव तिवारी, आचार्य रितु रंजन शास्त्री, आचार्य संजय तिवारी, पुजारी रंजन झा, आचार्य उपेंद्र कुमार मिश्रा, पं. चंद्रप्रकाश वैदिक, पुजारी गुड्डू पांडेय, आचार्य नीलमणि पाठक, पंडित अभिषेक कुमार, पंडित नवल किशोर पांडेय, पंडित सुजीत कुमार झा, आचार्य देवेंद्र कुमार शास्त्री व पंडित महेंद्र किशोर तिवारी भी थे।