कॉलेज के शिक्षक-कर्मचारी सबके लिए सोमवार से कर दिया गया है अनिवार्य
एमआईटी (मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी) की ओर से सभी शिक्षकों व स्टाफ को नोटिस जारी किया गया है कि बिना मास्क पहने कैंपस में आनेवाले शिक्षक-कर्मचारी अब अनुपस्थित माने जाएंगे। कॉलेज प्रशासन का यह आदेश सोमवार से प्रभावी होगा। नोटिस में कहा गया है कि यह आदेश अतिथि सहायक प्राध्यापक, प्रयोगशाला सहायक, अनुदेशक व संविदाकर्मियाें पर लागू होगा। वहीं, बाहर रहने वाले लोगों के लिए कैंपस में घूमना-फिरना भी अगले आदेश तक रोक दिया गया है। कॉलेज में पठन-पाठन 31 मार्च तक के लिए रोका गया है।
एमआईटी में मॉर्निंग वाक पर लगी रोक कैंपस में बाहरी व्यक्ति की एंट्री ही बंद
अब एमआईटी में बाहरी लोग सुबह मॉर्निंग वाक नहीं कर सकेंगे। कॉलेज प्रशासन की ओर से एहतियातन यह कदम उठाया गया है। इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। कैंपस में बाहरी व्यक्ति के लिए एंट्री को रोक दी गई है। प्राचार्य डॉ. जेएन झा ने बताया, 31 मार्च तक बाहरी व्यक्ति के प्रवेश और मॉर्निंग वाक को रोक दिया गया है। उन्होंने बताया, रविवार की सुबह के नाश्ते के बाद कॉलेज के सभी मेस को भी बंद कर दिया गया है। सभी छात्रावासों को खाली करने का निर्देश पहले ही जारी हो चुका है। करीब-करीब सभी छात्र वापस लौट गए हैं।
Input : Dainik Bhaskar