सोशल मीडिया में इन दिनों ट्रैफिक पुलिस की एक महिला कॉन्सटेबल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक ही समय में मां और सरकारी कर्मी, दोनों की जिम्मेदारी निभाती नजर आ रही है। यह वीडियो चंडीगढ़ का बताया जा रहा है
#Chandigarh : Traffic Constable Priyanka is doing her duty, with baby in her arms. 🙏👍@D_Roopa_IPS @PriyankaJShukla @sonalgoelias @ipsvijrk @ipskabra @ankidurg @ParveenKaswan @SwatiLakra_IPS @IMinakshiJoshi pic.twitter.com/8JUqf8eniV
— Vijay Kedia (@TheVijayKedia) March 6, 2021
महिला पुलिस कॉन्सटेबल की ड्यूटी चंडीगढ़ के सेक्टर
15/16/23/34 में रोटेशन के आधार पर लगी है। इस दौरान वह ट्रैफिक संभालने के साथ-साथ गोद में बच्चे को भी संभाल रही है। यह वीडियो शुक्रवार से सोशल मीडिया में वायरल है। लोग महिला कॉन्स्टेबल की सराहना कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला कांस्टेबल और एक अन्य सिपाही को सुबह 8 बजे चौराहे पर ड्यूटी पर जाने का निर्देश दिया गया। हालांकि एक अधिकारी ने उन्हें ड्यूटी के दौरान गायब पाया। इसके बाद उन्हें वहां रिपोर्ट करने के लिए कहा गया।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि वह अपनी बच्ची के साथ सेक्टर 29 के ट्रैफिक लाइन थाने में आई। थाने में तैनात कर्मचारियों ने कहा कि अगर वह घर जाना चाहती है तो वह जा सकती है। लेकिन वह घर नही गई और अपनी बच्ची के साथ ड्यूटी पर चली गई।
Input:Live Hindustan