लालू के लाल तेजप्रताप यादव ने बजट पर अपने ही अंदाज में अजीबोगरीब प्रतिक्रिया दी है। उन्होनें बजट पर तंज कंसते हुए कह दिया कि इससे बढ़िया होता कि सत्यनारायण भगवान की कथा सुन लेते।

तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा है कि इस बजट से ज्यादा अच्छी तो सत्यनारायण भगवान की कथा होती है, कम से कम मन को संतुष्टि और पुण्य की प्राप्ति होती है..। यहां तो कुछ भी नहीं आया हाथ में! गरीब जनता टुकुर-टुकुर देखती रही और ये लगातार ढाई-तीन घंटे तक गुमराह करते रहे।

तेजप्रताप अपने अजीबो गरीब बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। बिल्कुल लालू स्टाइल की उनकी पॉलिटिक्स उन्हें चर्चा में ला देती है। अब इसी बयान को देख लीजिए तेजप्रताप दरअसल ये बताना चाह रहे है कि बजट से गरीब जनता क हाथ में कुछ नहीं आया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो घंटे चालीस मिनट तक बजट भाषण पढ़ती रही इस दौराव लोग टुकुर-टुकुर इधर देखते रहे लेकिन मिला कुछ नहीं इससे तो अच्छा था कि सत्यनारायण भगवान की कथा ही सुन लेते कम से कम इतनी देर में पुण्य बटोर लेते और मन को शांति भी मिलती।

Input : First Bihar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.