देश में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) का ह्यूमन ट्रायल पटना एम्स (Patna AIIMS) में किया गया. पटना एम्स में बनी एक्सपर्ट की टीम ने 30 साल के युवक पर वैक्सीन का ट्रायल किया और उसे हाफ एमएल डोज दिया गया है. वैक्सीन देने के बाद करीब 4 घंटे तक उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया, फिर घर भेज दिया गया. 7 दिन के बाद फिर इसी शख्स को बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि 14 दिन के बाद फिर इन्हें सेकंड डोज दिया जाएगा. देश में अभी तक ऐसा ट्रायल किसी भी संस्थान में नहीं हुआ है. पटना एम्स के निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 18 लोगों का टेस्ट किया गया था जिनमें से 8 लोगों को डोज दिया जा चुका है. अभी और लोग आने बाकी हैं जिन्हें ये डोज दिया जाएगा.
बता दें कि पटना एम्स में देश में पहली बार कोरोना से जारी जंग को जीतने के लिए ह्यूमैन ट्रायल किया जा रहा है. अभी तक कोरोना वैक्सीन का ऐसा ट्रायल देश के किसी भी संस्थान में नहीं हुआ है. इस तरह से पटना एम्स कोरोना से लड़ाई के लिए सबसे पहले सामने आया है.
गौरतलब है कि देश में सबसे पहले ट्रायल करने के बाद पटना एम्स की उत्साहित एक्सपर्ट की टीम ने गुरुवार काे छह और लाेगाें पर ट्रायल किया. साेमवार और मंगलवार काे कुल 18 लाेगाें का मेडिकल टेस्ट किया गया था. इन्हीं में से बुधवार काे एक पर ट्रायल हुआ और गुरुवार काे छह लोगों पर इसका ट्रायल हाेने वाला है. इस तरह से पटना एम्स में 50 लाेगाें पर कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल होगा.
इस बीच बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने राज्य पुलिस के जवानों में लगातार संक्रमित होने की खबर पर चिंता जाहिर की है एसोसिएशन ने कहा है कि पुलिसकर्मी संक्रमित हो रहे हैं उनके लिए इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है सरकार व्यवस्था करें नहीं तो काम करना मुश्किल हो जाएगा
Input : News18