मुज़फ़्फ़रपुर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में चोरो का आतंक जारी है। आए दिन चोर बड़ी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर आसानी से भाग निकलता है। इसके साथ ही कांटी थाना क्षेत्र चोरो का हब बनता जा रहा है, जिसके कारण कांटी पुलिस की कार्यशैली पर स्थानीय लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।
ताज़ा मामला फिर से कांटी थाना क्षेत्र का है, जंहा अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना और बेखौफ होकर चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देकर तकरीबन 10 लाख रुपये का सामान चोरी कर भाग निकला। दरअसल पूरा मामला कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर का है, वंही पीड़ित दुकानदार नवीन कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात 9 बजे दुकान बंद कर के घर चले गए, आज शुक्रवार की सुबह में फ़ोन आया कि दुकान में चोरी हो गई, वंही पीड़ित दुकानदार के अनुसार तकरीबन आठ से दस लाख रुपये की चोरी की बात बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर कांटी थाना की पुलिस टीम मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई। वंही पूरे मामले में कांटी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने चोरी की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिली कि एक आभूषण दुकान में चोरी हुई है, पुलिस छानबीन में जुटी है, साथ ही कहा कि चोरो ने दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।