मुजफ्फरपुर जिले में लगातार हो रही बारिश ने जनता के लिए यह परेशानी खड़ी कर दी है। बारिश की वजह से पूरा मुजफ्फरपुर शहर पानी-पानी हो गया है। शहर की सभी सड़कें कीचड़ से सने हुए है। लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर से नगर निगम के दावे के पोल खोल कर रख दिए। जल जमाव की समस्या की वजह से सदर अस्पताल से लेकर समाहरणालय नगर थाना सहित अन्य सरकारी दफ्तर झील बन चुका है।

शहर का हृदय स्थली कहे जाना वाला कल्याणी चौक के पास भी जलजमाव है। लोग पानी में घुसकर आवाजाही कर रहे हैं। इस दौरान लोगों के जुबान पर नगर निगम का नाम जरूर आ रहा है। गंदे पानी में तैरने को मजबूर लोग नगर निगम को खूब कोस रहे थे। अपने तरफ से तो नगर निगम ने बड़े बड़े दावे किए लेकिन जिले में हो रही लगातार बारिश ने सभी दावे की पोल पट्टी खोल कर रख दी।

लगातार बारिश होने से शहर के नगर थाना रोड, तिलक मैदान, बनारस बैंक चौक, जेल रोड, गोला रोड एवं स्टेशन रोड सहित अन्य तमाम सड़कों पर लोगों को चलना मुश्किल हो गया। सदर अस्पताल के ओपीडी से लेकर एमरजेंसी वार्ड तक मरीज और उनके परिजन पानी में घुसकर आने जाने को मजबूर हुए।

सदर अस्पताल पुराना है लेकिन कुछ दिन पहले जलजमाव की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सदर अस्पताल में सीवरेज का काम कराया गया था। लेकिन नवनिर्मित नाला जलजमाव से निजात दिलाने में सफल नहीं हो रहा।

उधर पूरे शहर का हाल जानने के लिए बाहर निकले नगर आयुक्त खुद समाहरणालय और डीएम कार्यालय को जल जमाव से मुक्ति दिलाने में जुटे नजर आए। इस दौरान उन्होंने बताया कि भारी-बारिश की वजह से शहर में जल जमाव हुआ है। 5 से 6 घंटे में पूरे शहर से जल जमाव की समस्या खत्म हो जाएगी। इसके लिए नगर निगम की टीम पूरी तत्परता से लगी हुई है।

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Pooja

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...