मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. लूट के वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते पांच अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. डीएसपी पक्षीमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बरुराज थाने की पुलिस ने बिरहिमा बाजार से हथियार के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके पास से लूटी हुई चार बाइक, 1 पिस्टल, दो कट्टा, एवं जिंदा कारतूस समेत अन्य हथियार बरामद हुई है. पुलिस पूछताछ में मुजफ्फरपुर के बरुराज, साहेबगंज एवं सीमावर्ती मोतिहारी जिला के चकिया एवं कल्याणपुर थाने में कई कांडों का उद्भेदन हुआ है. इसकी जानकारी डीएसपी पक्षीमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने दिया है. छापेमारी दल में डीएसपी पक्षीमी कृष्णमुरारी प्रसाद के अलावे बरुराज थानाध्यक्ष अनूप कुमार, एएसआई अखिलेश यादव, योगेंद्र सिंह, रविन्द्र कुँवर, एसआई रामचंद्र पासवान, प्रमोद यादव, समेत थाने में तैनात समस्त पुलिसकर्मी शामिल थे.
#AD
#AD