महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमवार को बाबा गरीबनाथ मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा गरीबनाथ मंदिर में सुबह पांच बजे से ही भक्तों का आना शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा। भक्तों ने पूर्ण भक्तिभाव से बाबा की पूजा-अर्चना की। प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने बताया कि दोपहर में करीब एक घंटे के लिए मंदिर का पट बंद किया गया।

इसके बाद फिर जलाभिषेक शुरू हो गया। इस दौरान विधि-व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त स्वयंसेवक व पुलिस लगाए गए थे। बालाजी परिवार, समर्पण, ऊं सेवा दल, नवसंचेतन आदि सेवादलों के स्वयंसेवक भक्तों को कतारबद्ध कर पूरी मुस्तैदी के साथ सेवा में लगे थे।

उधर, अखाड़ाघाट स्थित बाबा लक्ष्मेश्वर बैद्यनाथ महादेव मंदिर में चारों पहर रुद्राभिषेक किया गया। मंदिर के संस्थापक सचिव पं.कमलापति त्रिपाठी ‘प्रमोदÓ ने विधिवत बाबा की पूजा-अर्चना की। करीब दो हजार किलो दूध, दही, घी, शहद, शक्कर, पंचामृत, इत्र, गुलाब जल, विभिन्न फलों के रस, गंगा जल आदि से बाबा का अभिषेक हुआ। पूजा के बाद महाशृंगार किया गया।

इधर, ब्रह्मपुरा स्थित बाबा सर्वेश्वरनाथ मंदिर सह महामाया स्थान, रामदयालु स्थित सर्वसिद्ध बाबा मनोकामना नाथ महादेव मंदिर, बाबा मुक्तिनाथ मंदिर, गन्नीपुर स्थित बाबा आनंद भैरव मंदिर, कटहीपुल स्थित बाबा विश्वरूपेश्वरनाथ महादेव मंदिर, गोशाला रोड स्थित बाबा शक्तिनाथ मंदिर, चंदवारा स्थित महावीर पीठ, मिस्कॉट स्थित बाबा ओंकारेश्वरनाथ महादेव मंदिर, जंगली माई स्थान बालूघाट स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर, गोला रोड स्थित दुर्गा स्थान, बैरिया गोलंबर स्थित मातृ उपासना केंद्र स्थित महादेव मंदिर, नीलकंठ महादेव मंदिर, सत्संग नगर स्थित बाबा पशुपतिनाथ मंदिर, एसकेएमसीएच स्थित श्रीकृष्ण योगाश्रम, बीएमपी सिक्स स्थित बाबा गोपेश्वरनाथ महादेव मंदिर आदि जगहों पर भी रात्रि जागरण व बाबा भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।

मधुबनी के विभिन्ना शिवालयों में रही भीड़

भवानीपुर स्थित प्रसिद्ध उगना महादेव स्थान में श्रद्धालुओं की रही भीड़। साथ ही कामेश्वर नाथ शिवालय, मंगरौनी स्थित एकादश रुद्र शिवालय में महाशिवरात्रि पर भक्तों ने जलाभिषेक कर शिव की आराधना की।

Input : Dainik Jagran

Digita Media, Social Media, Advertisement, Bihar, Muzaffarpur 

 

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.