पटना. बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं और स्टार प्रचारकों का हवाई द्वारा लगातार जारी है. इस कड़ी में गुरुवार को बीजेपी के स्टार प्रचारक और फिल्म अभिनेता वह सांसद मनोज तिवारी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. दरअसल, भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार मनोज तिवारी को चुनाव प्रचार के लिए बेतिया जाना था, जिसके लिए वो सुबह के करीब 10 बजे पटना से रवाना भी हुए थे. लेकिन, बेतिया में उनका हेलिकॉप्टर नहीं उतर सका.

बेतिया में सभा स्थल पर मनोज तिवारी का हेलिकॉप्टर नहीं उतर पाया इसका कारण एटीसी से इसका संपर्क टूटना बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर की तकनीकी रेडियो की खराबी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई जिस कारण उसका कंट्रोल के लोगों से संपर्क टूट गया और हेलिकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो सकी. इसके बाद मनोज तिवारी का हेलिकॉप्टर 40 मिनट तक पटना के आसमान में चक्कर काटता रहा.

DEMO PIC

हेलिकॉप्टर की तकनीकी रेडियो की खराबी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई जिसके बाद किसी तरह पटना में इसकी सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. 40 मिनट तक उड़ान भरने के बाद मनोज तिवारी का हेलिकॉप्टर पटना हवाई अड्डे पर वापस आ गया जहां इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. जानकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर ने सभा स्थल के आसपास भी कई राउंड लगाया जिसके बाद वह वापस पटना लौटा.

पटना हवाई अड्डे पर मनोज तिवारी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर आपाधापी की स्थिति बनी रही. फिलहाल मनोज तिवारी पटना एयरपोर्ट पर ही हैं.

इनपुट- धर्मेंद्र कुमार

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD