बालू माफियाओं के साथ मिलकर अवैध बालू उत्खनन कर अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले अफसरों के खिलाफ बिहार में लगातार कार्रवाई जारी है. भोजपुर के पूर्व एसपी और निलंबित आईपीएस पदाधिकारी राकेश दुबे के ठिकानों पर गुरुवार को की गई छापेमारी में दो करोड़ 55 लाख 59 हजार 691 रुपये आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने के मामले का खुलासा हुआ है. आर्थिक अपराध ईकाई की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है कि निलंबित एसपी राकेश दुबे ने मित्रों और परिजनों के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग कर काले धन को सफेद बनाने का प्रयास किया है.

आर्थिक अपराध इकाई की मानें तो भोजपुर के पूर्व एसपी राकेश दुबे ने पटना और देश के दूसरे बड़े शहरों में रियल एस्टेट कंपनियों में भारी मात्रा में निवेश किए हैं. मिली जानकारी के अनुसार आईपीएस राकेश दुबे ने इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीसी, देवघर -रांची, कामिनी इंफ्रास्ट्रक्चर, पाटलिपुत्र बिल्डर (डायरेक्टर अनिल कुमार) ख्याति कंस्ट्रक्शन, मैक्स ब्लीफ, नोएडा बिल्डकॉन समेत कई अन्य बिल्डरों की कंपनी में बिहार झारखंड से लेकर यूपी तक में निवेश किया है.

42वीं बैच के बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी से आइपीएस अधिकारी बने राकेश दुबे राकेश दुबे के 4 ठिकानों पर गुरुवार को छापेमारी की गई. इनमें पटना के एसके पुरी और अभियंता नगर स्थित मकान और फ्लैट के अलावा, झारखंड के जसीडीह स्थित सचिंद्र रेजिडेंसी और उनके पैतृक गांव सिमरिया में छापेमारी हुई है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी में इस बात की जानकारी हासिल की है कि राकेश दुबे ने ख्याति कंस्ट्रक्शन के बैंक खाते में 25 लाख रुपए हस्तांतरित किए हैं. इसके अलावा आईपीएस अधिकारी द्वारा कराए गए करोड़ों अवैध रुपए सूद पर भी लगाए गए हैं.

पटना के फुलवारी शरीफ में डीएसपी के पद पर तैनाती के दौरान राकेश दुबे द्वारा काफी जमीन खरीद किए जाने की भी खबर है. राकेश दुबे द्वारा अपनी मां और बहन के नाम से चल अचल संपत्ति खरीदने की जानकारी आर्थिक अपराध इकाई की टीम को मिली है, जिसका सत्यापन अधिकारी कर रहे हैं. आर्थिक अपराध इकाई की मानें तो जसीडीह में सचिंद्र रेजिडेंसी होटल के अलावा सुखरानी रेस्टोरेंट्स और मैरिज हॉल के निर्माण में आईपीएस अधिकारी ने निवेश किया है. राकेश दुबे द्वारा स्वयं और अपनी पत्नी के नाम पर म्यूचुअल फंड में करीब 12 लख रुपए इन्वेस्ट किए गए हैं. राकेश दुबे ने अपने सेवाकाल में वेतन खाता से नगद रुपए की निकासी नहीं के बराबर की है.

Source : News18

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *