पटना. दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा समेत आसपास के जिलाें लाखाें लाेगाें के लिए अच्छी खबर है. अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में दरभंगा एयरपाेर्ट से दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु के लिए विमानाें ऑपरेशन शुरू होंने की संभावना है. उड़ान की संभावनाओं का जायजा लेने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri) आज दरभंगा एयरपाेर्ट (Darbhanga Airport) पर चल रहे निर्माण का जायजा लेने के लिए आएंगे. सूत्राें के अनुसार, मंत्री हरदीप सिंह पुरी दरभंगा में यह घाेषणा कर सकते हैं कि कब से दरभंगा से विमानाें का परिचालन दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु के लिए शुरू हाेगा. एयपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के अनुसार स्पाइसजेट की ही फ्लाइट दरभंगा से इन शहराें के लिए ऑपरेट करेगी.
#AD
#AD
गौरतलब है कि दरभंगा एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. यहां 6 चेक इन काउंटर हाेंगे. भारतीय वायु सेना के अंतर्गत आने वाले दरभंगा एयरपाेर्ट सभी आवश्यक यात्री सुविधाओं के साथ व्यस्ततम समय में 100 यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा. इस हवाई अड्डे को बोइंग 737-800 जैसे विमानों के लिए अनुकूल बनाने के लिए रनवे को मजबूत करने, टैक्सी-वे को जोड़ने और कनेक्टिंग रोड के साथ नए एप्रन का निर्माण कार्य चल रहा है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
साथ ही प्री-फैब टर्मिनल भवन का निर्माण, सड़क नेटवर्क को जोड़ना, आने वाले विमानों के लिए रनवे और फैलाव क्षेत्र को मजबूती प्रदान करना और एक लिंक टैक्सी ट्रैक का निर्माण शामिल है. इसकी लागत 92 करोड़ है. गौरतलब है कि दरभंगा में अंतरिम सिविल एन्क्लेव की बुनियाद 24 दिसंबर, 2018 को रखी गई थी.
दरभंगा एयरपाेर्ट शुरू हाे जाने से ये हाेंगे फायदे
इस एयरपोर्ट के ऑपरेशनल हो जाने से दरभंगा व इससे सटे जिले के लाखाें लाेग दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु से सीधे यहां पहुंच जाएंगे. उन्हें पटना आने की जरूरत नहीं हाेगी. यात्रियाें का कम से कम तीन घंटा वक्त बचेगा. विमान से पटना आने के बाद दरभंगा या आसपास जिलाें के जाने के लिए जाे दाे से तीन हजार टैक्सी में खर्च हाेता है, वह बच जाएगा. परेशानी से भी यात्री बच जाएंगे. मखाना समेत अन्य स्थानीय उद्योगाें काे इससे बढ़ावा मिलेगा. स्थानीय पर्यटन काे बढ़ावा मिलेगा एवं राेजगार के अवसर बढ़ेंगे. आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी.
हरदीप पुरी के बिहार दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
बता दें कि हरदीप पुरी के आगमन को लेकर देर शाम पर पटना एयरपाेर्ट पर अधिकारियाें की बैठक हाेती रही. दरअसव वे शनिवार की सुबह 8.50 बजे पटना एयरपाेर्ट पहुंचेंगे. 9.30 बजे पटना से दरभंगा व देवघर के लिए रवाना हाे जाएंगे. फिर 2 बजे देवघर से पटना एयरपाेर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद पटना एयरपाेर्ट के नए टर्मिनल भवन साइट पर जाकर इसका जायजा लेने के साथ ही अधिकारियाें से इसका फीडबैक लेंगे. पाैने चार बजे से सवा चार बजे तक मीडिया से मुखातिब हाेंगे. 4.30 बजे पटना एयरपाेर्ट के न्यू सिक्युरिटी एरिया का उदघाटन करेंगे. फिर उसके बाद दिल्ली रवाना हाे जाएंगे.
Source : News18