भारत इस समय CORONA VIRUS का कहर झेल रहा रहा है. जनता को इससे परेशानी न हो इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार बड़े ऐलान कर रही हैं. इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना खजाना खोल दिया है. बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ का राहत पैकेज जारी किया है. ये राशि बिहार में फंसे मजदूरों और अन्य लोगों के लिए जारी की गई है.
मुख्यमंत्री की ओर से जारी राशि से आपदा राहत केंद्र खोले जाएंगे. केंद्रों में मजदूरों, रिक्शा चलकों, वेंडरों और अन्य गरीबों को रखा जाएगा. सबके भोजन की व्यवस्था सरकार की ओर से की जाएगी. बिहार के बाहर फंसे मजदूरों को स्थानीय आयुक्त के जरिए मदद पहुंचाई जाएगी. सरकार ने कहा कि संबंधित राज्य सरकारों से बात करके मजदूरों को मदद दिलाएंगे.
Input:Zee News