मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें कैबिनेट ने कुल 11 प्रस्ताव स्वीकृत किए। त्रिस्तरीय पंचायतों में रिक्त पदों के लिए उपचुनाव कराने पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है। 18 मार्च को वा‍ेटिंग होगी। इसके लिए 19 फरवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके अलावा बिहार कैबिनेट ने प्रसिद्ध क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रामविलास शर्मा की जयंती प्रत्येक वर्ष 22 फरवरी को राजकीय समारोह के रूप में मनाने का प्रस्ताव स्वीकृत किया है।

मिल रही प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बिहार कैबिनेट ने राज्य सरकार के कर्मचारियों एवं बिहार न्यायिक सेवा के पदाधिकारियों के मासिक वेतन से लिये गए एडवांस से उसकी मासिक किस्तों की कटौती सीएफएमएस प्रणाली के अंतर्गत नहीं करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। बता दें कि गृह निर्माण, कंप्‍यूटर, मोटरसाइकिल, कार समेत अन्‍य फोर व्‍हीलर्स के लिए एडवांस लेने का प्रावधान है।

इसी तरह, एक अन्‍य प्रस्‍ताव में राजकुमार ठाकुर, अनिल कुमार सिन्हा, अशोक सिन्हा और ओम प्रकाश को बर्खास्त करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है। वहीं, पटना सिटी के माल सलामी में सामुदायिक हाल बनाने के लिए 88 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD