बिहार में इन दिनों बारहवीं प्री-बोर्ड की परीक्षा चल रही है लेकिन इसमें परीक्षार्थी सवालों के अजब-गजब जवाब दे रहे हैं. पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में एक परीक्षार्थी ने जहां सनी देओल को अपना पिता बता दिया तो मां के नाम की जगह पर प्रियंका चोपड़ा लिख दिया. वहीं, दूसरी परीक्षार्थी ने इतिहास के सवाल के जवाब में अपनी बेवफाई की कहानी लिख दी.
बेतिया के राम लखन सिंह यादव कॉलेज में चल रही 12वीं प्री-बोर्ड की परीक्षा में छात्रों द्वारा परीक्षा की कॉपी में अजीबोगरीब जवाब लिखी जा रही है. ऐसे दो परीक्षार्थियों की कॉपी वायरल है जिसमें से एक ने अपने पिता के नाम के स्थान पर सनी देओल लिख दिया तो माता के नाम की जगह प्रियंका चोपड़ा का नाम. वहीं, दूसरे छात्र ने प्रश्न के उत्तर में अपने बेवफाई की पूरी कहानी ही लिख डाली. इन कॉपियों की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.
राम लखन सिंह यादव कॉलेज के पहले आन्सर शीट पर शिवशंकर कुमार नाम के परीक्षार्थी ने अपनी मां के नाम के बदले प्रियंका चोपड़ा का नाम लिखा है तो वहीं, पिता का नाम सनी देओल लिख दिया है. उसने कॉपी में रॉल नंबर वाली जगह पर कुछ नहीं लिखा है. वहीं, इस छात्र ने इतिहास के प्रश्नों का भी अजीबोगरीब जवाब दिया है. प्रश्न में पूछा गया कि जजिया कर क्यों समाप्त किया गया? छात्र ने इसका उत्तर दिया कि रजिया से प्यार के कारण अकबर ने जजिया कर हटा दिया था. इसके अलावा, एक अन्य सवाल- पुरातत्व से आप क्या समझते हैं के जवाब में छात्र ने लिखा कि शिक्षक ने इसके बारे में नहीं पढ़ाया है, और पुरातत्व से कुछ नहीं समझते हैं.
वायरल हो रही दूसरी कॉपी आदित्य कुमार नाम के परीक्षार्थी की है जिसका रोल नंबर 170 है. आदित्य ने बिजनेस स्टडीज विषय में पूछे गए प्रश्नों के जवाब में अपनी बेवफाई की कहानी लिख दी. यह परीक्षा 20 अक्टूबर को आयोजित हुई थी. इस बारे में रामल खन सिंह यादव कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश्वर प्रसाद यादव से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
Source : News18
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏