जब से बिहार चुनाव का जिम्मा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों सौंपा गया तब से वह लगातार बिहार के अनेक जिलों में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने में जुटे हुए हैं, लेकिन मंगलवार को उनका चुनावी दौरा खत्म हो गया। इसके साथ ही साथ उन्होंने कई सारी बातों पर भी विराम लगा दिया है। जाते-जाते देवेंद्र फडणवीस ने यह साफ कर दिया है कि बीजेपी किन-किन उम्मीदवारों को टिकट देगी और किन्हें नहीं देगी।

अपनी बातों को साफ स्पष्ट कहते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनकी पार्टी आपराधिक छवि वाले लोगों को बिल्कुल भी टिकट नहीं देने वाली है। इसी के साथ बिहार में बीजेपी अपराध मुक्त राजनीति के साथ आगे बढ़ने का विचार कर रही हैं। अब यह तो तय है कि देवेंद्र फडणवीस के इस बयान के बाद बाहुबली और धन के बलबूते पर टिकट लेने वाले को जोरदार झटका लगा होगा।

जब से देवेंद्र फडणवीस बिहार के दौरे पर थे तब से उन्होंने लगातार अपनी सक्रियता दिखाते हुए चुनावी रणनीति का जायजा लिया।

देवेंद्र फडणवीस का यह चुनावी दौरा बिहार में बीजेपी के लिए किस तरह से लाभदायक साबित होने वाला है यह तो आने वाले वक्त नहीं बताएगा, क्योंकि जहां तक देखा जाए देवेंद्र फडणवीस ने नरेंद्र मोदी के चेहरे से लेकर उनके काम को भी पूरी तरह से जनता के सामने आगे रखा है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD