अगर आप पुलिस की नौकरी का सपना देखते हैं. आपको सरकारी नौकरी की चाह है और आपको चुनौतीपूर्ण कार्य पसंद हैं तो फिर बिहार पुलिस में आपकी नौकरी पक्की है. दरअसल, सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल, बिहार पुलिस ने यानी CSBC ने ने फायरमैन की नौकरी के लिए कुल 2380 पदों पर रिक्तियां निकाली है. पे-स्केल 3 के इन रिक्तियों के लिए 21700-69100 रुपए तक का वेतनमान तय किया गया है.

आपको बता दें कि सभी 2380 पदों के लिए 24 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन (Online Application) शुरू हो जाएंगे जो 25 मार्च 2021 तक स्वीकार किए जाएंगे. इन पदों के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन सीनियर सेकेंड्री है.

प्रक्रिया की पूरी जानकारी आपको CSBC के वेबसाइट यानी Online@csbc.nic.in पर मिल जाएगी. मामले पर पुलिस मेंस एसोसिएशन (Police Mains Association)के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह का कहना है कि कुछ कर गुजरने की चाहत रखने वाले, साहसिक कार्य करने वाले और पुलिस की वर्दी पहनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए ये एक सुनहरा मौका है.

इसके साथ ही मृत्युंजय सिंह ने कहा कि बिहार सरकार ने जो वादा युवाओं से किया है यानी युवाओं को अपने ही प्रदेश में रोजी-रोजगार मिल सके उसी क्रम में ये शुरुआत है ,आनेवाले समय में भी पुलिस में युवाओं को नौकरी करने का मौका मिलेगा.

हम भी आपसे कहेंगे कि मौका मत गंवाएं अगर आपको सरकारी नौकरी और खासतौर पर पुलिस की नौकरी का सपना है तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है, तो जल्दी से CSBC का वेबसाइट खोलिए और अपने लिए मौका देखिए.

(इनपुट- रीतेश मिश्रा)

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD