मुजफ्फरपुर: बिहार में विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुका है. अब सरकार किसकी बनेगी, इसको लेकर कवायद जारी है. इस पर बीजेपी के सांसद अजय निषाद ने कहा कि पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी (Tejashwi Yadav) की रैलियों में ज्यादा भीड़ और मुख्यमंत्री के रैलियों में कम भीड़ कहीं कारण नहीं बन रहा है. महागठबंधन के ज्यादा सीटों की उपलब्धि पर इस पर अजय निषाद ने बोला कि भीड़ भले ज्यादा आए, बिहारवासी नेताओं को सुनने जरूर जाते हैं.

बिहारियों में पोलिटिकल अवेयरनेस ज्यादा होती है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि तेजस्वी यादव को ज्यादा सीटें आ रही है. हर हालत में एनडीए के पास पूर्ण बहुमत है सरकार बनाने के लिए.

वही, अश्विनी चौबे के बयान पर बीजेपी सांसद अजय निषाद ने बोला कि उनका व्यक्तिगत टिप्पणी हो सकता है. हालांकि, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर पूरा विश्वास है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी को पंजाब में जिस तरीके से हमने आखिरी वक्त तक अकाली दल का साथ दिया था, वैसे ही गठबंधन धर्म को निभाते हुए बिहार में भी हम नीतीश कुमार का साथ देंगे.

Source : Zee News

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD