बिहार में कोरोना वायरस का सातवां मरीज मिला है। बताया जाता है कि गुरुवार को एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। वहीं, गुरुवार तक कोरोना वायरस के संदेह वाले व्यक्तियों की संख्या बिहार में 1456 हो गई है। इसके पहले बुधवार तक संदिग्ध मरीजों की संख्या 1228 थी। जबकि, संक्रमित मामले छह थे।
Bihar: One more #COVID19 case in the state, a 20-year-old boy from Patna with no travel history, confirms Nalanda Medical College and Hospital (NMCH). The total number of positive cases in the state rises to 7. pic.twitter.com/AYsjG7ElGu
— ANI (@ANI) March 26, 2020
बिहार में कोरोना की आशंका में अब तक 1456 लोग निगरानी में लिये गये हैं। बुधवार तक इनकी संख्या 1228 थी। गुरुवार काे 228 नए लोग इसमें शामिल किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार तक राज्य में कोरोला के छह संक्रमित मामले मिले थे। इसमें मुंगेर के तीन और पटना के तीन थे। मुंगेर के तीन में से एक संक्रमित सैफ अली की मौत हो चुकी है। शेष पांच इलाजरत हैं। लेकिन गुरुवार को एक और नए पॉजिटिव मरीज के मिलने पटना के संक्रमित मरीजों की संख्या सात हो गई।