बिहार एनडीए में सीटों का एलान हो गया है. पटना में रविवार को बिहार एनडीए के तीनों घटक दल भाजपा, जदयू और लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से घोषणा कर के किया. इस साझा प्रेस कांफेंस में जदयू की तरफ से राज्यसभा सांसद व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति नाथ पारस मौजूद थे.
मिली जानकारी के अनुसार प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि एनडीए में सीटों का बंटवारा पहले ही हो चुका था. आज मीडिया को ये बताना था कि कौन सी सीट किस पार्टी को मिला है. सभी सीटों के बारे में आपको बताया जाएगा.
बिहार में इस फार्मूले पर सीटों का बंटवारा हुआ है
जेडीयू –बाल्मिकीनगर, सीतामढी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, कारकाट, जहानाबाद और गया
भाजपा – पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपरण, शिवहर, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम और औरंगाबाद
लोजपा – समस्तीपुर, हाजीपुर, वैशाली, जमुई, नवादा और खगड़िया
Input : Live Cities