बिहार और दूसरे राज्यों में तेजी से फैले आई फ्लू की वजह जानने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय अध्ययन करेगा। इसके लिए नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) ने राज्य के सभी जिलों से डाटा मांगा है।
अंधापन निवारण के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ हरिश्चंद्र ओझा ने बताया जिलों से उपलब्ध कराए गए डेटा को दिल्ली भेजा जाएगा। पांच से 50 वर्ष तक के मरीजों की रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। सिविल सर्जन डॉ यूसी शर्मा ने बताया कि जिले से रपोर्ट भेजी जा रही है। इसके पहले नेशनल हेल्थ मिशन के साथ सभी राज्यों की बैठक हुई थी। उसमें 31 जुलाई तक देश में आई फ्लू के80 हजार मामले होने का तथ्य सामने आया था। बिहार में 26 और 27 जुलाई को सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि तय फार्मेट में सभी जिलों को रिपोर्ट देनी है। एम्स और आईजीआईएमएस से भी आई फ्लू की रिपोर्टराज्य स्वाथ्य समिति ने मांगी है। इसमें बीमारी के लक्षण, ठीक होने का समय आदि की जानकारी होगी।
Source : Hindustan