मुज़फ़्फ़रपुर जिला के मोतीपुर प्रखंड के हरनाही गांव में जनवितरण प्रणाली के बिक्रेता संगीता देवी द्वारा राशन,किरोसिन बितरण में गरबरी करने व उपभोक्ताओं से अधिक मूल्य लिया जाता है। मामले में उपभोक्ता शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने प्रखंड बिकास पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को लिखित शिकायत कर कार्यवाई का मांग किया है। बीडीओ राहुल राज ने बताया कि राशन व किरासन बितरण में गरबरी किये जाने का शिकायत मिली है। जांचोपरांत कार्यवाई किया जायेगा।
उपभोक्ताओं का आरोप है कि जनवितरण प्रणाली के बिक्रेता संगीता देवी पति सुनील कुमार के द्वारा प्रत्येक महीने राशन व किरासन बितरण नही किया जाता है। राशन व किरासन बितरण के समय सरकार द्वारा तय मूल्य से जबरन ज्यादा रुपया लिया जाता है। अधिक मूल्य लिये जाने का बिरोध करने पर उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है।