अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर विवादित बयान दिया है। इस बयान के बाद वे पाकिस्तान में हीरो बन गए हैं। सिद्धू ने सोमवार को बिहार के कटिहार जिले के बारसोई में कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मुस्लिम अगर इकट्ठे होकर वोट डालें तो मोदी निपट जाएंगे।
Dividing people on communal and caste lines is part of DNA of Congress Party. The way Congress leader Navjot Singh Sidhu today has made an appeal to minority voters in Katihar shows that. pic.twitter.com/W2zGUPgZCx
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) April 16, 2019
आज पाकिस्तानी प्रिंट मीडिया ने उनके बयान को प्रमुखता से छापा है। रेडियो पाकिस्तान ने भी उनके बयान को जगह दी है।
Indian politician @sherryontopp urges Muslim voters of Lok Sabha constituency in Bihar to vote en bloc and defeat PM Modihttps://t.co/dsy0ubXr8v
— Radio Pakistan (@RadioPakistan) April 16, 2019
सिद्धू ने कही थी ये बात
कटिहार में सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे सिद्धू ने मुस्लिम समुदाय से एकजुटता होकर कांग्रेस को वोट देने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि ‘आप (मुस्लिम समुदाय) यहां अल्पसंख्यक होकर भी बहुसंख्यक हैं। आप अगर एकजुटता दिखाएंगे, तो आपके प्रत्याशी तारिक अनवर को कोई भी नहीं हरा सकता है।’
सिद्धू ने कहा था कि मुसलमान भाइयों, आप बिहार में 68 फीसद हो, मैं आपको चेतावनी देने आया हूं। अगर आप लोग एकजुट हो गए तो मोदी को बुरी तरह हरा दोगे, आप लोग हमारी पगड़ी की तरह हो। आप लोगों को पंजाब ने बहुत प्यार दिया है और आगे भी वहां और प्यार मिलेगा, क्योंकि मैं वहां पर मंत्री हूं। आप लोग भाजपा को उखाड़ फेंको, ये मेरी विनती है।
Case registered against Congress leader Navjot Singh Sidhu in Katihar, Bihar on charges of violating Model Code of Conduct (MCC) during his speech at a rally earlier today. (file pic) pic.twitter.com/l5dziohYQP
— ANI (@ANI) April 16, 2019
बयान कर चौतरफा आलोचना
सिद्धू के बयान को लेकर देश के राजनीतिक दल आक्रामक हो गए हैं। शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सरदार नहीं, सिद्धू गद्दार हैं। इस मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि चुनाव आयोग सिद्धू पर कार्रवाई करते हुए उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाए। मोदी ने कहा कि नवजोत अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान वहां के सेना प्रमुख से गले मिलकर देश को अपमानित करने का काम किया था।
आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज
कटिहार में नवजोत सिंह सिद्धू के दिए बयान पर चुनाव आयोन ने संज्ञान लेते हुए कटिहार के चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। साथ ही नवजोत सिंह के बयान की सीडी और बयान की ट्रांसक्रिप्ट भी मांगी गई है। सिद्धू के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन को लेकर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
Input : Dainik Jagran