केंंद्रीय आम बजट से पहले गैर सब्सिडी वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 232 रुपये की भारी वृद्धि हुई है। बिहार में अब इसके लिए 1438 रूपये की जगह 1670 रुपये देने होंगे। यह मूल्य वृद्धि लागू हो गई है। हां, घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर यह है कि इसके दाम में कोई वृदि्घ नहीं की गई है।
विदित हो कि सरकार सालाना हर घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है। इससे अधिक सिलेंडर खरीदने पर बाजार मूल्य देना पड़ता है। सरकार सालाना सब्सिडी वाले जो 12 सिलेंडर देती है, उसके दाम भी हर महीने बदलते रहते हैं।