मोतिहारी ( पू. चंपारण) : नगर थाना की पु’लिस ने शुक्रवार की देर रात शहर के टाउन हॉल के समीप स्थित एक होटल में छा/पेमारी कर श/राब पीते चार लोगों को गि/रफ्तार किया। गि/रफ्तार लोगों में सेवानिवृत्त राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक गायत्रीनगर निवासी विजय कुमार, कांग्रेस नेता सह मिष्ठान व्यवसायी छतौनी निवासी रामेश्वर प्रसाद, धनबाद निवासी अभिषेक पोद्दार व ज्ञानबाबू चौक निवासी प्रेम प्रकाश शामिल हैं। इन र’सूखदार लोगों को छु/ड़ाने के लिए रातभर चले हा/ईवोल्टेज ड्रा’मे के बाद शनिवार की सुबह न्या/यिक हि/रासत में भेजने का निर्णय लिया गया।

बताया गया कि शहर स्थित टाउनहाल के बगल के होटल में शराब पार्टी चल रही थी। इसकी सूचना पर नगर पुलिस निरीक्षक अभय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जहां ये लोग शराब पीते पकड़े गए। पुलिस ने होटल के उस कमरे को सील कर दिया और शराब से भरी आधी बोतल व ग्लास आदि को जब्त कर लिया। मौके पर एएसपी अभियान हिमांशु गौरव व एएसपी शैशव यादव भी पहुंचे। बाद में इनकी चिकित्सीय जांच कराई गई। इस दौरान रातभर पैरवी का खेल चलता रहा। आखिरकार इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्णय लिया गया।

गिरफ्तार रिटायर्ड शिक्षक कुछ साल पहले राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। वे गोपाल साह उच्च विद्यालय के शिक्षक रह चुके हैं। बताया गया कि छापेमारी के दौरान सात लोग पकड़े गए थे, जिनमें जांच के दौरान चार लोगों में अल्कोहल पाए गए।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.