पश्चिमी विक्षोभ के कारण पटना सहित बिहार के कुछ हिस्सों में बुधवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी। राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण पश्चिम के जिलों में बारिश की अधिक संभावना है। बादल छाने के कारण अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री तक वृद्धि होगी। इसके बाद इसमें गिरावट आएगी।

उधर पूर्णिया को छोड़कर विभिन्न शहरों के तापमान में सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ। हां, पटना में दिन में धूप खिलने से लोगों को राहत जरूर मिली। मौसम विभाग के अनुसार पटना में भी बुधवार को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। यहां सुबह के समय कोहरा रहेगा। इसके बाद विभिन्न हिस्सों में बादल छायेंगे। गया, भागलपुर, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में भी लगभग यही स्थिति रहेगी। मंगलवार को पूर्णिया के अधिकतम तापमान में पांच डिग्री की वृद्धि हुई, जबकि न्यूनतम तापमान तीन डिग्री तक गिरा।

इन जिलों में कहीं-कहीं हो सकती है बारिश 
पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, जहानाबाद, औरंगाबाद, पटना, बेगूसराय, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, गया

पांच शहरों का तापमान 

शहर अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस) न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
पटना 19.8 9.2
गया 23.0 8.0
भागलपुर 19.8 09
पूर्णिया 20.5 07.1
मुजफ्फरपुर 19.0 11

(तापमान सात जनवरी का)

समस्तीपुर में ठंड जनित बीमारी से वृद्ध की मौत
समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना के लदौरा फुलवरिया गांव निवासी 72 वर्षीय योगेंद्र दास की मौत सोमवार की देर रात ठंड जनित बीमारी से हुई। परिजनों ने बताया कि देर रात योगेंद्र थोड़े समय के लिए घर से बाहर निकले थे। इसी दौरान ठंड लगने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। जबतक उन्हें इलाज के लिए डॉक्टर के यहां ले जाते, उनकी मौत हो गई।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.