हार सरकार तीन बसों की सौगात दे रही है. इसके बाद लोगों को बिहार से दिल्ली जाना आसान हो जाएगा. बता दें कि नालंदा से बोधगया होते हुए नोएडा और गाजियाबाद जाना अब आसान हो जाएगा. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

नालंदा से गाजियाबाद तक जाने वाली सुपर लग्जरी स्लीपर व वॉल्वो बस सेवा राजगीर, नवादा, गया, बोधगया, सासाराम, वाराणसी, कानपुर व आगरा होते हुए नोएडा जायेगी. बौद्ध स्थलों को जोड़ने वाली इस बस सेवा से देशी-विदेशी श्रद्धालुओं व पर्यटकों को सुविधा होगी. सीएम शुक्रवार को पटना से नोएडा होते हुए गाजियाबाद के लिए भी बस सेवा का शुभारंभ करेंगे.

DEMO

यह पटना से चल कर मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, गोरखपुर, लखनऊ व आगरा होकर नोएडा जायेगी. इसी तरह तीसरी बस किशनंगज से गाजियाबाद के लिए होगी. यह पूर्णिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, गोरखपुर, लखनऊ व आगरा होते हुए पहुंचेगी. चौथी बस बक्सर से नोएडा होते हुए गाजियाबाद पहुंचेगी.

इस दौरान यह बस मोहनिया, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर व आगरा होते हुए जायेगी. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के रीजनल मैनेजर, गया यूके दत्त ने बताया कि इसका शुभारंभ शुक्रवार की दोपहर बाद साढ़े तीन बजे पटना स्थित सिंचाई भवन परिसर में अधिवेशन भवन के पास से किया जायेगा.

Input : Live Cities

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.