कोरोना के खतरे के बीच बिहार से बाहर फंसे मुजफ्फरपुर के 31496 प्रवासी मजदूरों के खाते में राज्य स्तर से कुल 3,14,96000 रुपये भेजे गए हैं। राशि मुख्यमंत्री राहत कोष बिहार से विशेष सहायता अंतर्गत प्रदान की जा रही है। प्रत्येक मजदूर को एक हजार रुपये दिए गए हैं।

बिहार के बाहर रहकर काम करने वाले मुजफ्फरपुर के 41629 प्रवासी मजदूरों ने आवेदन किया था। इनमें से 5215 आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया। रद आवेदनों में संलग्न फोटो का मिलान करने पर आधार कार्ड के फोटो से नहीं मिल सका। शेष 4918 आवेदनों के सत्यापन का काम चल रहा है।

ऐप से आवेदनों का सत्यापन डीएम चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर आपदा प्रबंधन कार्यालय में गठित कोषांग प्रवासी मजदूरों से प्राप्त आवेदनों का ऐप के माध्यम से सत्यापन कर रहा है। सत्यापन के बाद आवेदनों की संख्या सरकार को भेजी जाएगी। इस संबंध में डीएम ने बताया कि लॉकडाउन के मद्देनजर जिले के प्रवासी मजदूर जो बाहर के राज्यों में फंसे हैं, उनकी समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन संवेदनशील है। सरकार के निर्देश पर उनके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

ऐसे लें सकते सहायता राशि का लाभ अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा ने बताया कि www.aapda.bih.nic.in पर बिहार कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सहायता राशि का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए लाभार्थी को आधार कार्ड की प्रति और लाभार्थी के नाम से बैंक खाता संख्या जो बिहार राज्य में हो, देना है। लाभार्थी के जीपीएस बेस्ड फोटो (सेल्फी) का मिलान आधार डेटाबेस के फोटो से किया जाएगा।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD