बिहार के दानापुर रेल मंडल के 15 स्टेशनों के कुल 22 आरक्षण काउंटर शुक्रवार की सुबह आठ बजे से खोले दिए गए। दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आधार राज ने आज से काउंटर खोलने के संबंध ट्वीट कर जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि पटना समेत दानापुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली कुल 17 ट्रेनों के लिए टिकट जारी किये जायेंगे। दोपहर के दो बजे तक ही टिकट काउंटर खुलेंगे।

25 मई से यात्रियों के टिकट का रिफंड नकद दिया जा सकेगा। रेल मण्डल के एक अधिकारी ने बताया कि स्टेशनों के मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया है कि समय से पहले शिफ्ट में काउंटर खोलें। वहीं, रेल मंडल के बक्सर, दिलदार नगर, राजगीर, बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना साहिब, पाटलिपुत्र जंक्शन, लखीसराय, मोकामा, जहानाबाद और झाझा में एक एक आरक्षण टिकट काउंटर खोले जायेंगे।

इन ट्रेनों के लिए मिलेंगे टिकट

पटना राजधानी, डिब्रूगढ़ राजधानी, अगरतला राजधानी, संघमित्रा एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर नई दिल्ली सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, सिकंदराबाद एक्सप्रेस, दानापुर टाटा एक्सप्रेस, पटना लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, पाटलीपुत्र लोकमान्य एक्सप्रेस, पुणे एक्सप्रेस, अजीमाबाद एक्सप्रेस, दूरंतो शालीमार पटना एक्सप्रेस, पटना हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल के लिए टिकट जारी होंगे।

Input : Hindustan

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD