बिहार में होमगार्ड बहाली के लिए रास्ता साफ हो गया है. जी हां, अब होमगार्ड जवान बनने के लिए नियमावली बदल दी गयी है. दरअसल होमगार्ड की बहाली के लिए न्यूनतम योग्यता में बदलाव किया गया है. अब इंटर मीडिएट पास युवा हीं होमगार्ड के जवान बन सकेंगे. बता दें कि अब तक होमगार्ड में बहाली के लिए न्यूनतम योग्यता आठवीं पास थी. लेकिन इसे बढ़ाकर अब इंटरमीडिएट तक कर दिया गया है.

#AD

#AD

Related image

बता दें कि इस बार से होमगार्ड भर्ती को लेकर योग्यता बढ़ा दी गयी है. फिजिकल टेस्ट जैसे दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप के आधार पर जवानों का चयन किया जाएगा. इसके लिए जिला स्तर पर डीएम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी होमगार्ड जवानों का चयन करेगी. जिसके बाद टेस्ट के आधार पर पुलिस जवालों को चुना जाएगा.

2020 से इस नए नियम का पालन किया जाएगा. इस साल करीब 8 हजार पदों पर बंपर बहाली होने वाली है. बहाली के बाद सभी होमगार्ड जवानों को बटालियन में रखा जाएगा और ट्रेनिंग दी जाएगी. बात बिहार की करें तो यहां अभी होमगार्ड जवानों के 55 हजार पद स्वीकृत हैं, और अभी 46 हजार जवान पोस्टेड हैं.

Input : Live Cities

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.