बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से अक्टूबर से नवंबर तक सभी लंबित परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसको लेकर विवि की ओर से तैयारी की जा रही है। स्नातक सत्र-2019-20, पीजी और वोकेशनल कोर्स की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी हो चुका है। जबकि, पीजी के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा, ला व स्नातक के 2020-23 की परीक्षा का शिड्यूल जारी होना है। परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि स्नातक व पीजी सहित अन्य कोर्स की पिछले सत्र की लंबित परीक्षाएं नवंबर तक करा लेनी है। इसको लेकर योजना बनाई गई है। बताया कि स्नातक सत्र-2019-22 की परीक्षा एक अक्टूबर से शुरू हो रही है। ओएमआर शीट पर इसके आयोजन के कारण परिणाम दस दिनों के भीतर आ जाएगा। ऐसे में आगे की परीक्षाओं के आयोजन की भी तैयारी हो रही है। बता दें कि पहली बार तीन पालियों में ओएमआर शीट पर स्नातक की परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके बाद विवि फिर से पुराने पैटर्न से परीक्षाएं संचालित करेगा।
कालेजों में स्नातक की प्रायोगिक परीक्षा 25 से
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र-2019-2़2 के प्रथम वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा 25 से 29 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। विवि की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर सभी प्राचार्यो को निर्देश दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि स्नातक की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। ऐसे में प्रैक्टिकल के कारण परिणाम में विलंब नहीं हो इसको लेकर विवि की ओर से यह निर्णय लिया गया है। 25 से 29 सितंबर तक छात्र-छात्रएं अपने-अपने कालेजों में प्रायोगिक परीक्षा देंगे। इसके बाद कालेजों की ओर से छात्रों का अंक विवि को भेजा जाएगा। इसकी मूल परीक्षा एक अक्टूबर से होगी। पीजी की प्रायोगिक परीक्षा एक से पांच अक्टूबर तक : पीजी सत्र 2019-21 के प्रथम सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा एक से पांच अक्टूबर तक संचालित होगी। इसके लिए सभी पीजी विभागों को केंद्र बनाया गया है।
Source : Dainik Jagran
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏