मुजफ्फरपुर : बीआरएबीयू के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि 19 जुलाई को प्रस्तावित की गई है। इसको लेकर विवि तैयारी में जुट गया है। ललित नारायण मिथिला विवि की ओर से बीआरएबीयू से केंद्रों की सूची मांगी गई है। इस बार ललित नारायण मिथिला विवि को ही बीएड की प्रवेश परीक्षा का आयोजन का जिम्मा मिला है। विवि के कुलसचिव व बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो.अजीत कुमार ने बताया कि यह संभावित तिथि है। इसपर सुप्रीम कोर्ट की मुहर लगने के बाद ही परीक्षा कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि की जाएगी। बताया कि इसबार बीएड परीक्षा में शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। ऐसे में या तो केंद्रों की संख्या बढ़ानी होगी नहीं तो दो पालियों में परीक्षा का आयोजन करना होगा।
#AD
#AD