रविवार 9 जून को “आगमन” के तरफ से नवयुवक समिति ट्रस्ट के प्रांगण में काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्री विश्वनाथ वर्मा ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री नरेंद्र कुमार सिन्हा एवं श्री प्रकाशचंद्र घोष रहे। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. संजय पंकज ने दीप प्रज्वलन कर आयोजन का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कवियों के साथ – साथ युवा कवियों ने भी बड़ी संख्या में काव्य पाठ में भाग लिया। भागलपुर के पूर्णेन्दु चौधरी ने – “वर्तमान को सुखद बनाना सबकी जिम्मेदारी है, नई पीढ़ियों में विष भरना यह भी तो गद्दारी है।” जबकि बिहार युवा प्रभारी आगमन ट्विंकल कर्मकार ने ” गुजारिश है बंद करो लिखना हम शर्मिंदा है,तुम सियासत के भूखे हो इसीलिए हर बलात्कारी जिंदा है ” जैसी रचनाएं सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

मौके पर डॉ. नर्मदेश्वर प्रसाद चौधरी,पंखुरी सिन्हा,गौतम कुमार वात्सायन,विवेक कुमार सिंह,अनुभव श्रीवास्तव,संदीप पाराशर, अभिलाषा,निकिता इत्यादि ने काव्य पाठ किया। शहर के प्रसिद्ध कवि और लेखक पंकज कर्ण ने कहा – कि यह पहला अवसर है जब इतनी बड़ी संख्या में शहर ही नहीं बल्कि बाहर से आए युवा कवियों ने किसी मंच से काव्य पाठ किया है,ऐसे आयोजन आगे भी होना चाहिए।

धन्यवाद ज्ञापन आगमन की मुजफ्फरपुर प्रभारी पूनम सिन्हा ने किया तथा मंच संचालन पटना से आए आगमन बिहार के सचिव मोहम्मद नसीम अख्तर और युवा कवियत्री रितु सिंह ने किया।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.