बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बुधवार को 66वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 14 विभागों में चिह्नित किए गए 562 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 सितंबर से प्रारंभ होगी। संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि गृह विभाग में पुलिस उपाधीक्षक के 34, जिला समादेष्टा के दो, काराधीक्षक के तीन, वाणिज्य कर विभाग में राज्य कर सहायक आयुक्त के 11, निर्वाचन विभाग में अवर निर्वाचन पदाधिकारी के दो, श्रम संसाधन विभाग में नियोजन पदाधिकारी के पांच, गन्ना उद्योग विभाग में ईख पदाधिकारी के पांच, गृह विभाग में प्रोबेशन पदाधिकारी के 19, परिवहन विभाग में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी के 30, नगर विकास व आवास विभाग में नगर कार्यपालक पदाधिकारी के 15, खाद्य एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग में आपूर्ति निरीक्षक के 157, श्रम विभाग में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के 51, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में राजस्व अधिकारी के 66 तथा पंचायती राज विभाग में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के 162 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 सितंबर से प्रारंभ होगी। 20 अक्टूबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। कुल पदों में 169 महिलाओं के लिए आरक्षित है। स्वतंत्रता सेनानी के पोता-पोती और नाती-नतीनी के लिए 11 पद आरक्षित हैं। विभागवार आरक्षित पद सहित विस्तृत जानकारी वेबसाइट (www.bpsc.bih.nic.in) पर अपलोड कर दी गई है। आवेदन के लिए लिंक वेबसाइट (www.onlinebpsc.bihar.gov.in) 28 सितंबर से उपलब्ध रहेगी। -रजिस्ट्रेशन, शुल्क व आवेदन की प्रक्रिया होगी एक साथ
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 66वीं पीटी के लिए रजिस्ट्रेशन, शुल्क व आवेदन की प्रक्रिया एक साथ अभ्यर्थी पूरा कर सकेंगे। पहले तीनों प्रक्रिया अलग-अलग दिनों में पूरी की जाती थी। प्रारंभिक परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें एक अंक के 150 प्रश्नों का जवाब देना होगा। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए ईमेल आइडी और मोबाइल नंबर अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रक्रिया, रिजल्ट सहित तमाम जानकारी ईमेल और मोबाइल नंबर के माध्यम से ही उपलब्ध कराई जाएगी। वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद रजिस्टर्ड ईमेल पर यूजर नेम और पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा। लॉगइन में शुल्क जमा करने की लिंक उपलब्ध कराई जाएगी। दोनों प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी होने पर अभ्यर्थी आयोग की हेल्पलाइन नंबर (0612-2215795 व 9297739013) से कार्यालय अवधि में समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
Source : Dainik Jagran