कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष की स्मृति में राज्य में तीन भव्य प्रेक्षागृह बनाए जाएंगे। जिन जिला मुख्यालयों में ऑडिटोरियम का निर्माण होना है, उनमें पूर्वी चंपारण के मोतिहारी, पश्चिम चंपारण के बेतिया और मुजफ्फरपुर शामिल हैं।

पांडेय ने गुरुवार को बताया कि कला के समग्र विकास के साथ-साथ संबंधित अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रथम चरण में मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय में प्रस्तावित दो हजार लोगों की क्षमता वाले प्रेक्षागृह के निर्माण के लिए विभाग ने 41.86 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। प्रेक्षागृह का निर्माण भवन निर्माण विभाग करेगा। इसके लिए कार्यान्वयन एजेंसी (भवन निर्माण विभाग) ने नक्शा के अनुरूप प्राक्कलन की 41.86 करोड़ की राशि अनुमोदित की, जिस पर विभाग ने मंजूरी की मुहर लगाते हुए संलेख को लोक वित्त समिति को भेजा है। स्वीकृत योजना के तहत प्रेक्षागृह में कन्वेंशन सेन्टर, ऑडियो-विजुअल कक्ष, आर्ट गैलरी, महिला-पुरुष कलाकारों के लिए दो ग्रीन रूम, वीआईपी लॉन्ज, डिजी सेट आदि बनाए जाएंगे।

मंगल पांडेय ने बताया कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष में राज्य सरकार की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। महात्मा गांधी के नेतृत्व में 1917 में ब्रिटिश हुकूमत द्वारा किसानों पर अत्याचार के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन हुआ था, जिसे ‘चंपारण सत्याग्रह’ के नाम से जाना जाता है। इसी आंदोलन के बाद से गांधीजी को ‘बापू’ कहा जाने लगा। मुजफ्फरपुर में प्रेक्षागृह के निर्माण का काम वितीय वर्ष 2021-22 में पूरा कर लेने का लक्ष्य है।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD