शहर की बहुचर्चित बालिका गृह यौ’न उ’त्पीड़न कां’ड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने किंगपिन ब्रजेश ठाकुर के होटल समेत 12 अचल संपत्तियों को जब्त किया है। जब्त भवनों को राजसात किए जाने का पर्चा भी ईडी ने चिपका दिया है। पटना से पहुंची ईडी की दस सदस्यीय टीम ने मंगलवार की देर शाम तक यह का’र्रवाई की।
कार्रवाई करीब पांच घंटे तक चली। जिन स्थानों पर ईडी ने कार्रवाई की उनमें साहू रोड स्थित बालिका गृह का भवन, ब्रजेश का घर, होटल, दीपक सिनेमा के समीप एक भवन में सेवा संकल्प एवं विकास समिति के बंद दफ्तर, सिकंदरपुर स्थित विवाह भवन, कन्हौली के प्लॉट समेत अन्य कुछ स्थान हैं। टीम में शामिल अधिकारियों ने सिर्फ इतना ही कहा कि निदेशालय के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि ब्रजेश की संपत्ति को जब्त करने को लेकर सोमवार की रात प्रवर्तन निदेशालय के पटना जोन के सहायक निदेशक संतोष कुमार मंडल ने एसएसपी मनोज कुमार को पत्र भेजा था, जिसमें सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया था। बता दें कि ब्रजेश और उसकी संस्था की संपत्तियों का आकलन कर ईडी की टीम पहले से रिपोर्ट तैयार कर चुकी थी। मुख्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद मंगलवार की देर शाम तक यह कार्रवाई चली।
अधिकारियों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली के आदेश पर तीन सितंबर को प्रोविजनल अटैचमेंट ऑर्डर का निर्देश मिला था। चिपकाए गए नोटिस पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉडिंग एक्ट 2012 के साथ और बातें लिखी गई हैं। गौरतलब है कि गत साल बालिका गृह में किशोरियों के साथ यौन ¨हसा का मामला प्रकाश में आया था। इसके बाद महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बाद में सरकार के हस्तक्षेप पर मामला सीबीआइ के पास गया। फिलहाल पूरे मामले की जांच सीबीआइ कर रही है। इसमें ब्रजेश ठाकुर समेत 20 लोग न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी की इस कार्रवाई की चर्चा पूरे मुजफ्फरपुर में रही। ईडी को आशंका थी के कार्रवाई के दौरान ब्रजेश के परिवार के लोग हंगामा कर सकते हैं, लेकिन तमाम आशंकाएं निर्मूल साबित हुईं। कार्रवाई के दौरान ब्रजेश ठाकुर के परिवार का कोई सदस्य विरोध करने तक नहीं आया। ब्रजेश ठाकुर के पैतृक गांव पचदही में भी संपत्ति जब्ती को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई थी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक ईडी की टीम का कोई सदस्य सकरा गांव नहीं पहुंचा था। कहा जा रहा कि बुधवार को शेष बचे स्थानों पर ईडी की टीम कार्रवाई करेगी।
Input : Dainik Jagran
(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)