जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में बीते 16 फरवरी लापता बच्ची का सुराग नहीं मिलने से दुखी परिजन अनशन पर बैठ गए हैं. जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पीड़ित परिवार धरने पर बैठ गया है. इनकी माने तो जबतक बच्ची की बरामदगी नहीं होगी तब तक ये सभी अनशन पर बैठे रहेंगे.

 

परिजनों की माने तो 16 फरवरी की शाम से बच्ची घर से गायब है. इसके बाद उसे खोजने का काफी प्रयास किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. हार थाक कर परिजनों ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करा दी. लेकिन लापता होने के कई दिन बीत जाने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका.

परिजन थाना से लेकर वरीय पुलिस अधिकारी तक गुहार लगा चुके है, लेकिन अब तक बच्ची की बरामदगी नही हुई. तकरीबन 15 दिनों से ज्यादा बीत जाने के बाद भी अब तक उस मासूम बच्ची की बरामदगी नही हो पाई है. बच्ची की माँ ने कहा कि अब तक जिला प्रशासन द्वारा किसी तरह का कोई कार्रवाई नही किया गया है.वही राजद नेता संजीव रजक ने कहा कि 17 तारीख से एफआईआर हुआ लेकिन अब तक पुलिस किसी तरह की कार्रवाई नही करती दिख रही है.

Input: Live Cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD