भाजपा के एमएलसी नवल किशोर यादव का एक बेतुका बयान सामने आया है। जब मीडिया ने पूछा कि चमकी बुखा’र से म’र रहे बच्चों की स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर क्यों नहीं गये?

इसपर नवल किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर जाकर क्या करेंगे? क्या नीतीश कुमार डॉक्टर है, जो मुजफ्फरपुर जाकर चमकी बु’खार से पी’ड़ित बच्चों का इलाज करेंगे?

NAVAL KISHORE कहना है कि नीतीश कुमार डॉक्टर नहीं, राजनेता है। उनका काम है नीतिगत फैसला लेना और जागरुकता फैलाना है, ना कि वहां जाकर धरना देना है। अगर मुजफ्फरपुर जाकर चमकी बुखा’र पीड़ि’तों से मिलने से बीमारी ठीक हो जायेगी तो जितने भी विधायक और मंत्री है, वो सभी मुजफ्फरपुर चलने के लिए तैयार हैं? सरकार का जो काम है, उस काम को किया जा रहा है।

आपको बता दें कि आज ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। लगातार हो रही बच्चों की मौत और सरकार की अवहेलना से नाराज सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज की। 15 जून को डॉ. हर्षवर्धन और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे मुजफ्फरपुर का दौरा किया था और चमकी बु’खार पी’ड़ितों की स्थिति का जायजा लिया था।

इतना ही नहीं, कुछ व्यवस्थागत सुधार की भी पहल की थी। इससे पहले 14 जून को मंगल पांडेय ने भी मुजफ्फरपुर श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) का दौरा किया था। लगातार सरकारी प्रयास के बावजूद चमकी बुखार से मासूम बच्चों मौ’त हो रही है, इससे जनता में सरकार और व्यवस्था के प्रति रोष उत्पन्न हो गया है।

Input : Live Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD