मिठनपुरा थाना क्षेत्र के छोटी कल्याणी के पास सोमवार की रात भाजपा नेता आदित्य कुमार उर्फ विकास गुप्ता पर जानलेवा हमला हुआ। हमलावारों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। गले से सोने का चेन लूट लिये साथ ही धमकाया कि अगर इस संबंध में पुलिस से शिकायत की तो हत्या कर देंगे। मामले में भाजपा नेता ने मिठनपुरा थाने में छह नामजद समेत 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर करायी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। भाजपा नेता ने बताया कि वह सोमवार रात अपने कार से पटना से छोटी कल्याणी स्थित आवास लौट रहा था। इस दौरान छोटी कल्याणी के समीप उनकी कार को आरोपित अजीत उर्फ सोनू रजक, आमीर अजमल अली उर्फ छोटू, विक्की अली, मनोज कुमार, औरंगजेब और गुड्डू ने घेर लिया। शराब की बोतल से कार पर हमला कर दिया। शीशा तोड़ दिया जब वे कार से बाहर निकले तो उनपर भी जानलेवा हमला कर दिया। उनकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट और शोर शराबा के बाद स्थानीय लोग जुट गए। इसके बाद जाकर जान बची। उन्होंने बताया कि जाते समय धमकी दिया कि अगर पुलिस में शिकायत की तो हत्या कर देंगे।
Input : Live Hindustan