मुजफ्फरपुर. भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के सुपर फैन मुजफ्फरपुर सुधीर कुमार गौतम ने गुरुवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से कोलकाता से उनके आवास पर मुलाकात की है. सौरव गांगुली ने भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में दूसरे मैच के लिए स्टेडियम में जाने की परमिशन दे दी है. अब सुधीर कुमार गौतम भारत और इंग्लैंड के दूसरे, तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में तिरंगा लहराते हुए दिखाई देंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, सुधीर कुमार गौतम को स्टेडियम में जाने से पहले कोरोना वायरस की जांच करानी होगी. सौरव गांगुली से हरी झंडी मिलने के बाद सुधीर शुक्रवार को मुजफ्फरपुर लौट आए हैं. सुधीर गौतम ने कहा कि 7 फरवरी को दिल्ली जाऊंगा. कोराना की जांच के बाद 9 फरवरी को चेन्नई के लिए रवाना होंगे. तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.
सचिन के सुपर फैन गुरुवार को कोलकाता में सौरव गांगुली से उनके बेहाला चैरस्ता आवास पर मिले. गांगुली ने उनको आईसीसी के निर्देशों का हवाला देते हुएकहा कि पहला टेस्ट मैच छोड़कर बाकी टेस्ट मैचों में जाने का सुझाव दिया. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि बाकी टेस्ट मैचों के लिए तुम्हारे लिए वीआईपी पास उपलब्ध करा दूंगा लेकिन स्टेडियम में जाने से पहले कोरोना वायरस जांच स गुजरना होगा.
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. जिसका पहला मैच 5 फरवरी को शुरू हो गया है. कोरोना वायरस को देखते हुए बीसीसीआई और तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से एमए चिदंबरम स्टेडियम में 13 फरवरी को होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में 50 प्रतिशत दर्शकों को एंटी देने का फैसला किया है.
Source : Hindustan