नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) में भारतीय उच्चायोग (High Commision of India) के दो अधिकारियों के लापता होने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने पाकिस्तान हाई कमीशन के कार्यकारी हाई कमिश्नर को तलब किया है. इस दौरान पाकिस्तान के कार्यकारी उच्चायुक्त ने यह साफ किया है कि अधिकारियों कोई पूछताछ या उनका उत्पीड़न नहीं होगा. संबंधित राजनयिक कर्मियों की सुरक्षा के लिए पाकिस्तानी अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है.

Rebuilding Indo-Pak relations through people-to-people ...

वहीं सूत्रों के मुताबिक जानकारी यह भी मिली है कि भारत ने पाकिस्तान को निर्देश दिए हैं कि वह दोनों अधिकारियों और उनके आधिकारिक वाहनों समेत भारतीय उच्चायोग वापस भेजा जाए.

पाकिस्तान ने किया है ये दावा
पाकिस्तान के जियो टीवी के हवाले से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान ने इन दोनों अधिकारियों को हिट एंड रन मामले में गिरफ्तार कर लिया है. जियो न्यूज़ के मुताबिक इन दोनों अधिकारियों के वाहन से एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल हो गया था. पाकिस्तान ने यह भी आरोप लगाया है कि ये दोनों अधिकारी उस शख्स को वहीं छोड़कर वहां से फरार हो गए थे. जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया है.

गौरतलब है कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में काम करने वाले दो भारतीय अधिकारी सुबह अपने आधिरारिक वाहन से उच्चायोग जाने के लिए सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे निकले थे लेकिन वह वहां नहीं पहुंचे. इसी को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के कार्यकारी उच्चायुक्त को तलब किया था. जिसके बाद जानकारी मिली कि इन अधिकारियों को कथित हिट एंड रन मामले में गिरफ्तार किया गया है.

भारतीय राजनयिक को डराने की कोशिश
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान में मौजूद भारतीय राजनयिक को डराने की कोशिश की गई थी. खबर यह भी थी कि कुछ आईएसआई एजेंट्स ने भारतीय राजनयिक का पीछा भी किया था. भारतीय राजनयिक के साथ हुए इस घटनाक्रम के बाद भारत ने कड़ा विरोध जताया था.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD