अहियापुर में बीते 7 दिसंबर काे दु’ष्क’र्म में वि’फल हाेने पर जिं-दा जला’ई गई यु’वती का पटना के अपाेलाे ब’र्न हॉ’स्पिटल में बयान द’र्ज करने के दाैरान मौजूद महिला म’जिस्ट्रेट अनीता जायसवाल ने ब’ड़ा खु’लासा किया।

उन्होंने बताया कि युवती के बयान का वीडियो रिकॉर्ड करने से पहले ही महिला थानेदार बयान लिख चुकी थी। पहले से लिखे बयान पर ही उन्होंने हस्ताक्षर लिया। बयान के रिकार्डिंग में छे’ड़खानी की बातें नहीं रहने पर आ’पत्ति की ताे महिला थानेदार ने कहा कि वीडियो है उसे केस डायरी में लाया जाएगा। मजिस्ट्रेट ने कहा कि मैंने भी युवती के बयान का वीडियो रिकॉर्ड किया है। जरूरत पड़ने पर इसे काेर्ट में प्रस्तुत करेंगे। महिला मजिस्ट्रेट के इस खुलासा से सवाल उठ रहा है कि आखिर महिला थानेदार पहले से कैसे बयान लिख लिया था। जबकि बयान का वीडियो रिकॉर्डिंग और बातें बाद में आई ? किसने बयान का मजमून तय किया था? इस संदर्भ में महिला थानेदार से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया ताे उन्होंने काेई उत्तर नहीं दिया। उनके सरकारी मोबाइल पर भी काॅल किए गए ताे रिसीव नहीं किया।

एनएचआरसी में हाेगी शिकायत, IO बदलने की भी मांग

युवती के परिजनों ने कहा कि पुलिस के इस खेल के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी)में शिकायत करेंगे। वे लाेग चुप नहीं बैठेंगे। हम आयोग काे बयान का वीडियो भी उपलब्ध कराएंगे। वीडियो रिकॉर्डिंग में युवती खुद बाेल रही है कि उसे किस तरह तीन साल से परेशान किया जा रहा था। इसके बावजूद इसे बयान में नहीं लिखना पुलिस की मंशा काे दर्शा रहा है। इसलिए वरीय अधिकारी से मिलकर कांड के IO काे बदलने की भी मांग करेंगे।

युवती को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराने पर राजा का दाेस्त ही नाम बदल कर बना था अटेंडेंट

नगर डीएसपी रामनरेश पासवान की जांच में स्पष्ट हुआ है कि राजा के दाेस्त ने ही नाम बदल कर ट्रामा सेंटर में युवती काे भर्ती कराने वाला अटेंडेंट बना था। उसने अपना नाम प्रीतम लिखवाया था। सीसीटीवी में दिखा है कि जिस बाइक से युवती काे अस्पताल में लाया गया उसे एक युवक चला रहा है और  पीछे बैठी महिला युवती काे पकड़े हुए है। नगर डीएसपी ने सीसीटीवी के आधार  पर युवती के मकान के किराएदारों का बयान लिया। इसमें पता चला कि युवती काे बाइक पर पकड़े हुए उसकी किराएदार है। बाइक चला रहा दूसरा किराएदार है। दाेनाें ने डीएसपी काे दिए बयान में कहा है कि युवती काे जब राजा व उसका दाेस्त अस्पताल ले जा रहा था ताे मानवीय आधार  पर वे लाेग साथ में गए।

Input : Dainik Bhaskar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.