महिला ने सोशल मीडिया पर पति के साथ अपनी फोटो डाली तो पति की गर्लफ्रेंड व 3 अन्य युवतियों ने महिला को घर में घुसकर डंडों से पीटा और गालियां भी दी। 19 दिन पहले हुई यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। पीड़ता सुखजीत कौर ने खरड़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने बताया कि पति गुरप्रीत किसी और महिला के साथ दोस्ती कर छोड़ गया। अब खरड़ में किराए का मकान में अकेली रहती है। स्टेटस लगाने पर पति की दोस्त ने अपशब्द कहे और मारपीट की।
मारपीट का वीडियो सौंपा पर कार्रवाई नहीं हुई
महिला ने कहा कि जो फुटेज पुलिस को सौंपी है उसमें दिख रहा है कि अनीता और उसकी 3 साथी बालों से खींच रही हैं। अनीता ने ईंटें उठाकर उस पर फेंकीं, लेकिन वह बच गई। युवतियों ने मिलकर मारपीट की। वह भाग कर डंडा लेकर आई तो युवतियां भाग गईं। पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। उच्चाधिकारियों को भी शिकायत दे चुकी हूं पर मामले में कार्रवाई नहीं हो रही।