डकरामा गांव में डायन बताकर तीन महिलाओं के बाल काटने और मैला पिलाने के मामले में बुधवार काे फरार आरोपित बालेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने आसपास के गांवों में छापेमारी की। इधर, गिरफ्तार अभियुक्तों में दिनेश सहनी के पुत्र अरुण सहनी को पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया । गांव में चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। थानाध्यक्ष जितेन्द्र देव दीपक ने बताया कि मामले में अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही अन्य चिह्नित लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आठ लोगों को जेल भेज दिया गया है। जिसमें रामेश्वर सहनी, ललित कुमार, श्याम सहनी, राजउदेश सहनी, सुजीत कुमार, फुलाे देवी, धनवती देवी शामिल हैं।

इधर, कांग्रेस की 5 सदस्यीय कमेटी ने गांव पहुंच कर ली मामले की जानकारी : जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार मुकुल के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी गांव में पहुंच कर मामले की जानकारी ली। अस्पताल पहुंच पीड़िता से मुलाकात कर हर सहयोग का भरोसा दिया। प्रतिनिधिमंडल में जिला प्रवक्ता वेद प्रकाश, कांटी प्रखंड अध्यक्ष कौशल किशोर चौधरी, औराई प्रखंड अध्यक्ष अबु बकर आदि  थे।

Input : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD