दिवाली का महापर्व शुरू होने जा रहा है. 2 नवंबर 2021 को धनतेरस मनाई जाएगी. इसके बाद नरक चौदस, लक्ष्‍मी पूजा (दिवाली), गोवर्धन पूजा और भाई दूज मनेंगे. ये पांचों दिन मां लक्ष्‍मी की कृपा पाने के लिए बहुत अहम होते हैं.

इन 5 दिनों के दौरान आप घर से बाहर निकलें और आपको कोई झाड़ू लगाते हुए दिखे तो समझ लें कि आप पर पैसा बरसने वाला है.

 

200+ Free Sweeping & Sweep Images

उल्‍लू मां लक्ष्‍मी का वाहन है. यदि किसी भी शुक्रवार के दिन उल्‍लू दिखे तो यह बहुत शुभ होता है. वहीं दिवाली के 5 दिन के दौरान उल्‍लू दिखना तो लॉटरी लगने जैसा है. इसका मतलब है कि मां लक्ष्मी की कृपा से आपको बहुत सारा पैसा मिलने वाला है.

Photos: Superb Owl Sunday IV - The Atlantic

दिवाली के 5 दिन के दौरान यदि आपके घर में चिड़िया अपना घोंसला बना ले तो स‍मझिए कि आप मालामाल होने जा रहे हैं. यह मां लक्ष्‍मी के आप पर प्रसन्‍न होने का बेहद शुभ संकेत हैं.

Create Nesting Areas for Backyard Birds | My Garden Life

5 दिन में घर में कहीं पर अचानक पैसे या चावल रखे मिलना भी बहुत शुभ होता है.

Rice with coin - Free Image by Kundan kumar on PixaHive.com

2 नवंबर से 6 नवंबर 2021 के दौरान यदि आपको अपने घर में कहीं पर काली चींटिया दिखाई दें तो यह आपके घर में मां लक्ष्‍मी के आगमन का साफ संकेत है.

How to Get Rid of Ants in the House and in Your Yard | HGTV

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. मुजफ्फरपुर नाउ  इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *