19 हजार फीट ऊंची माउंट यूनाम पीक पर 15 अगस्त को तिरंगा फहराने वाले अली नेउरा के ऋतिक पटेल का गांव में बेसब्री इंतजार हो रहा है। ऋतिक की उपलब्धि से जिले का मान बढ़ा है। उसके गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत करने की तैयारी शुरू हो गई है ग्रामीण हिमांशू गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को ग्रामीणों ने बैठक की। इसमें ऋतिक को गांव का गौरव बताया। उसकी उपलब्धियों पर लंबी चर्चा हुई। मार्शल आर्ट में नेशनल मेडल प्राप्त करने वाला ऋतिक अब माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करना चाहता है।
विदित हो कि हिन्दुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन ने माउंट यूनाम की चढ़ाई के लिए बिहार के ऋतिक समेत कुल चार लोगों का चयन किया गया था। चयनित लोगों ने 10 अगस्त को चढ़ाई शुरू की और बर्फीली तेज हवाओं के बीच 15 अगस्त को अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच कर तिरंगा फहरा दिया।
गांव में मुखिया रामप्रीत राम, अमन पटेल, रंजन गुप्ता, सोनू कौसिक, विक्की सिंघानिया, अखलाख अहमद, रतन राज, पीयूष वर्मा ने ऋतिक को मीनापुर का शान बतातें हुए उसके भव्य स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है।
Input: Live Hindustan