शारदीय नवरात्र की सप्तमी पर मां के पट खुलने के साथ आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। विभिन्न पंडालों में दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंच गए। वैदिक मंत्रोच्चार व जयकारे के बीच मां दुर्गा के पट खुले। प्रमुख मंदिरों में भी मां का आशीर्वाद लेने के लिए भक्त कतार में लगे रहे। भव्य मूर्तियों के साथ पंडाल सजाए गए हैं। कोरोना की वजह से शारीरिक दूरी और मास्क लगाकर ही घर से निकलने की अपील की गई है।
![](http://sh059.global.temp.domains/~muzaffa1/wp-content/uploads/2021/10/दुर्गा-मंदिर-बी-एम-पी-6.jpeg)
सप्तमी पर मुजफ्फरपुर समेत प्रदेश के सभी पंडालों में मां के पट खुल गए।
![](http://sh059.global.temp.domains/~muzaffa1/wp-content/uploads/2021/10/दुर्गा-स्थान-गोला-रोड.jpeg)
![](http://sh059.global.temp.domains/~muzaffa1/wp-content/uploads/2021/10/माई-स्थान-रामबाग.jpeg)