एस. के. एम. सी. एच. मुजफ्फरपुर में लावारिस श’वों की अं’त्येष्टि में ला’परवाही बरतने के मामले में अधिवक्ता डॉ. झा द्वारा सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर किया गया था.

 

दायर जनहित याचिका के आलोक में देश की शीर्ष अदालत सर्वोच्च न्यायालय ने संज्ञान लिया है.सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार से रिपोर्ट तलब की है.इस मामले में स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार ने जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर से अबतक की कार्रवाई को लेकर जानकारी मांगी है.विदित हो कि पिछले कई वर्षों से डॉ. झा लावारिस शवों की सही ढंग से अंत्येष्टि के लिए अग्रसर है. इसके लिए वे शासन-प्रशासन के पास गुहार लगा रहे है.वही इनकी गुहार पर सरकार ने कोई अमल नहीं किया.तब इन्होंने देश के सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने अपनी अर्जी में स्पष्ट कहा है कि लावारिस शवों की अंत्येष्टि सम्मानपूर्वक हो सके तथा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसलिए अब देश की सर्वोच्च अदालत को ही हस्तक्षेप करना होगा.सतग साथ कोई उचित रास्ता निकालना होगा.क्योंकि सरकार इस गंभीर मुद्दे पर बिलकुल फेल हो चुकी है.मामले के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव विवेकानंद ठाकुर ने मुजफ्फरपुर के डीएम से जिला प्रशासन की ओर से अबतक की गयी कार्रवाई के सम्बंधित रिपोर्ट देने को कहा है.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD