संक्रमण को फैलने से रोकने के मद्देनजर घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनना जरूरी है. लेकिन कुछ लोग वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बावजूद कोरोना से जुड़ी सावधानियां बरतने को तैयार नहीं है. इस बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुछ ऐसा हुआ जो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है.
#AD
#AD
दरअसल कानपुर के बेकनगंज इलाके में पुलिस नाके पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बिना मास्क लगाए एक युवक बकरे को लेकर जा रहा था. जैसे ही पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा वो अपना बकरा छोड़कर भाग गया.
#kanpur में मास्क नहीं पहनने पर बकरी गिरफ्तार! #UttarPradesh #goat .In a bizarre incident, the Kanpur police 'arrested' a goat that was roaming in the Beconganj area here 'without wearing a mask'. @kanpurnagarpol@UPGovt @dgpup @Uppolice @DMKanpur @adgzonekanpur @kanpurtraffic pic.twitter.com/kut8n9jMON
— ज़िंदा Democracy (@ZindaDemocracy) July 27, 2020
सीओ अनवरगंज सैफुद्दीन बैग ने बताया कि बेकनगंज क्षेत्र में पुलिस की चेकिंग दौरान बिना मास्क लगाए हुए घूम रहा युवक अपने बकरे को छोड़कर भाग गया था. फिर लावारिस हालत में बकरे को देखकर पुलिस उसे जीप में लादकर थाने में ले आई. बाद में बकरे के मालिक के थाने में पहुंचने पर उसे मास्क पहनने की चेतावनी देकर बकरा उसके हवाले कर दिया गया.
सीओ अनवरगंज सैफुद्दीन बैग ने बताया कि बेकनगंज क्षेत्र में पुलिस की चेकिंग दौरान बिना मास्क लगाए हुए घूम रहा युवक अपने बकरे को छोड़कर भाग गया था. फिर लावारिस हालत में बकरे को देखकर पुलिस उसे जीप में लादकर थाने में ले आई. बाद में बकरे के मालिक के थाने में पहुंचने पर उसे मास्क पहनने की चेतावनी देकर बकरा उसके हवाले कर दिया गया.
Input : Zee News