मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग काे सभी लाेग अपने व्यवहार में अनिवार्य रूप से शामिल कर लें। काेराेना से अपनी सुरक्षा के लिए घबराए बिना अात्मानुशासन, साफ-सफाई व इन सबकाे सर्वोत्तम उपाय मानें। काेराेना का खतरा अभी शीघ्र खत्म हाेनेवाला नहीं है। इसे देखते हुए अब बचाव के इन्हीं सर्वोत्तम उपायों के साथ जिंदगी जीने की आवश्यकता है। ये बातें कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ काेराेना संक्रमण काे राेकने के लिए आवश्यक बैठक में डीएम डाॅ. चंद्रशेखर सिंह ने कहीं। इस दाैरान प्रखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग से सुन रहे थे। डीएम ने क्वारेंटाइन सेंटराें में रह रहे प्रवासियाें की सुविधा, आइसोलेशन केंद्र, कोविड केयर सेंटर, स्क्रीनिंग के साथ राशन वितरण की समीक्षा की।
Input : Dainik Jagran